कोरोना के साथ मिलने लगे एईस के केस, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तीन बच्चे भर्ती

मुजफ्फरपुर । बिहार में कोरोना के साथ अब एईस ने केस भी मिलने लगे हैं। गर्मी बढ़ते ही मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एईस के मरीज आने लगे हैं। एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम ( एईस) के तीन मरीज एसकेएमसीएच में भर्ती हैं। वही मुशहरी के एक संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में भर्ती है। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आ सकती है। एईस की पुष्टि जिन बच्चों में हुई उसमें वैशाली की तीन साल की बच्ची सोनाक्षी, सीतामढ़ी की रिया व मोतिहारी का पियूष राज शामिल है।

शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ.गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बीमार बच्चों में सोडियम व ग्लूकोज की कमी पाई गई है। पूर्वी चंपारण पताही के पीयूष राज को हिट स्ट्रोक की शिकायत मिली है। इसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस साल अब तक आठ मरीज का इलाज यहां पर हुआ है। इसमें छह बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई जबकि दो बच्चों में अज्ञात एईएस मिला है। पीकू वार्ड में एईएस व संदिग्ध एईएस के बीमार पांच बच्चों का इलाज चल रहा है। एईएस के मिले मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य मुख्यालय को भेज दी गई है। अभी तापमान 39 डिग्री के आसपास व नमी 25 से 30 प्रतिशत तक है। तापमान के साथ अगर नमी 50 से 70 प्रतिशत बढ़ी तो स्थिति गंभीर हो सकती है। अभी राहत यह है कि तापमान में वृद्धि हुई है लेकिन नमी कम है। वैसे पीकू वार्ड में 102 बेड हैं जहां 40 मरीजों का इलाज चल रहा है।

 

About Post Author

You may have missed