January 25, 2026

पटना में छात्रा के साथ तीन मनचलों ने की छेड़खानी, लोगों की मदद से पकड़कर की पिटाई

पटना । राजधानी पटना में नेहरू मार्ग स्थित पटेल भवन के पास से गुजर रही छात्रा के साथ तीन मनचलों ने छेड़खानी की। साथ ही कुछ बोलने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी।

इस पर छात्रा ने मनचलों को दौड़ा दिया। आसपास मौजूद लोगों ने भी छात्रा का साथ दिया और मनचलों को पकड़ लिया। इसके बाद छात्रा ने तीनों मनचलों की लात घूसों व डंडे से पिटाई की।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची शास्त्रीनगर थाने की पुलिस तीनों मनचलों को पकड़ कर थाने ले गई। मौके पर मौजूद लोग छात्रा की हिम्मत की दाद दे रहे थे। छात्रा पटेल भवन के पास से ही गुजर रही थी। तभी तीन मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने शोर मचाया।

इसी बीच वहां से गुजर रहे लोग पहुंच गए और तीनों को पकड़ लिया। उसके बाद तीनों की धुनाई कर दी। तीनों अपना नाम व पता बताने को तैयार नहीं थे। भीड़ ने जब धमकाया तो तीनों ने अपना गौतम, दूसरे ने अप्पन बताया। तीनों बेलदारी टोला व शेखपुरा मोड़ के हैं।

मनचलों को पकड़ने में छात्रा की मदद स्थानीय लोगों ने भी की। इधर, शास्त्रीनगर थाना प्रभारी रामशंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता केस करने नहीं आई है। अगर केस नहीं करेगी तो पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज कर तीनों पर कार्रवाई करेगी।

You may have missed