कांग्रेस नेता आनंद माधव ने भागलपुर के लिए प्रधानमंत्री से की तीन प्रमुख मांग, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट समेत केंद्रीय विद्यालय की मांग शामिल

पटना। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव नें 24 फरवरी को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की भागलपुर यात्रा के मद्देनज़र भागलपुर जिले के निवासियों की ओर से यह मॉंग की है कि प्रधानमंत्री चिरप्रतिक्षित “ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा” के शीघ्र निर्माण की घोषणा अपनें इस दौरे में जरूर करें।वर्षों से भागलपुर वासियों की यह मॉंग लंबित है। भागलपुर में हवाई अड्डे के निर्माण से यहॉं के उद्योग एवं पर्यटन को बढा़वा मिलनें के साथ-साथ रोजगार में भी वृद्धी होगी। भागलपुर के व्यवसायी, बुद्धीजीवी एवं पेशेवर लोग लगातार इसके लिये संघर्ष कर रहे हैं।हलॉकि माननीय मुख्यमंत्री ने भागलपुर के अपनें पिछले दौरे में इस बाबत घोषणा की है लेकिन क्या प्रधानमंत्री उसपर अपनी स्वीकृति देंगे। विदित हो कि पटना में मंच से मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री से पटना विश्वविधालय को केंद्रीय विश्वविधालय की मॉंग की थी लेकिन प्रधानमंत्री जी ने उसे स्वीकार नहीं किया। माधव नें यह भी मॉंग रखी है कि सिल्क उद्योग को बढा़वा देनें के लिये बुनकरों के लाभ के लिये भी प्रधानमंत्री से उम्मीद की जाती है कि कोई बडी़ घोषणा करेंगे। विदित हो कि भागलपुर को ‘सिल्क नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है लोकिन इसके कारीगर बुनकरों की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है। जिस तरह से मुख्यमंत्री जी के गृह जिला नालंदा में नालंदा अंतराष्ट्रीय विश्वविधालय की स्थापना की गई है। उसी तरह विश्व विख्यात प्रचीन विक्रमशिला विश्वविधालय जहॉं कभी ज्ञान की गंगा बहती थी, वहीं केंद्रीय विश्वविधालय की भी स्थापना भी होनी चाहिये, जिसकी मॉंग भी लगातार उठती रही है। उम्मीद है प्रधानमंत्री जी ”विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविधालय” की भी घोषणा करेगें।भागलपुर जिले की जनता “ट्राफिक जाम” की समस्या से त्रस्त है। पटना की तर्ज पर अगर गंगा किनारे एक्सप्रेसवे बन जानें पर यहॉं की जनता राहत की सांस लेगी। यह कहलगॉंव से भागलपुर और भागलपुर से सुलतानगंज गनगनियॉं तक यातायात आसान कर लोगों को राहत पहुँचायेगी। बिहार के इस चुनावी वर्ष में ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के बहानें भागलपुर माननीय पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। जाहिर है कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।ऐसे में भागलपुर वासियों के लिये यह लाजि़मी है कि प्रधानमंत्री से अपनें समस्याओं के समाधान की उम्मीद लगाये।देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री क्या सिर्फ भीड़ को संबोधित कर एक और चुनावी रैली इसे बनायेंगे या सचमुच भागलपुर को ये तीन सौगात देकर जायेंगे।

You may have missed