पटना जंक्शन को बम से उड़ने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
- आपसी रंजिश में बहन के बॉयफ्रेंड को फसाने के लिए रची थी साजिश, प्रेमी के मोबाइल नंबर से किया था फोन
पटना। डिप्टी एसएस कामर्शियल के फोन कर पटना जंक्शन पर बम होने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। एक नाबलिग ने अपनी बहन के प्रेमी काे फंसाने के लिए साजिश रची ताकि वह जेल चला जाए। रेल एसपी अमरितेंदु शेखर ठाकुर के अनुसार, जिस सिम से 13 अक्टूबर को कॉल किया गया था, वह छपरा के दिघवारा के पवन के नाम से है। वह छात्र है। उसने सिम अपने चचेरे भाई जितेंद्र को दिया था। जितेंद्र ने यह सिम अपनी प्रेमिका को दे दिया। प्रेमिका के परिजन जितेंद्र से नाराज चल रहे थे। प्रेमिका का भाई तमिलनाडु में रहता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी पटना आ रहा है। उसे पटना में पूछताछ की गई तो सारी कहानी सामने आई। आरोपी ने कहा- उसने यह योजना बनाई थी कि जितेंद्र के नंबर से पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी। ताकि जांच होने पर जितेंद्र पकड़ा जाए। इस दौरान आरोपी ने रघुनाथपुर (बक्सर) में हुए रेल हादसे के दौरान जारी हेल्पलाइन पर कॉल कर झूठी और भ्रामक खबर दी। पुलिस ने धमकी में यूज किए गए मोबाइल को बरामद कर लिया है।