ये तो बस शुरुआत है, 2024 तक हमारे साथ यही होता रहेगा : तेजस्वी यादव

  • आरजेडी ऑफिस पहुंचे तेजस्वी ने उद्योग मंत्री पर हुई छापेमारी पर दी प्रतिक्रिया

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना स्थित आरजेडी ऑफिस पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मंत्री समीर महासेठ के यहां आईटी रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा कि ये तो शुरुआत है। आगे देखते जाइये। 2024 तक हमारे साथ यही होगा। बीजेपी को पता है कि 2024 में उसका खात्मा होने वाला है। इसी वजह से पार्टी के लोग घरबाए हुए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से जब उधोग मंत्री समीर महासेठ के घर पर हुई आईटी की छापेमारी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बिहार में ही नहीं झारखंड में भी यही हो रहा है। वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ही देख लीजिये। उनके साथ भी तो यही हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां 2024 तक यही करेगा। गुरुवार को आईटी की टीम ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने वहां से कई डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि इन कंपनियों में नेताओं ने भी रूपये इन्वेस्ट किए हैं, जिसमें एक उधोग मंत्री भी शामिल हैं। इसको लेकर अब तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2024 तक यही होगा।

About Post Author

You may have missed