December 7, 2025

PATNA : शास्त्रीनगर में बंद पड़े 2 फ्लैट का चोरों ने ताला काटा, नकद समेत करीब 10 लाख के गहने लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के शास्त्रीनगर में चोरों ने एक ही अपार्टमेंट में बंद पड़े 2 फ्लैट में चोरी कर ली। बता दे की एक साथ ही चोरी की इस घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। बता दे की चोरी की घटना शास्त्रीनगर थाना के राजाबजार पिलर नंबर 70 के सामने ब्रहमस्थानी मोड़ पर स्थित जगत अंबिका अपार्टमेंट है। वही इसी अपार्टमेंट में बंद पड़े 2 फ्लैट से चोरों ने दिनदहाड़े चोरी कर ली। वही बताया जा रहा है की चोरों ने नकद समेत करीब 10 लाख के गहने उड़ा लिए। वही शास्त्रीनगर थाना के थानेदार ने बताया की अंबिका अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-24 और सी-24 में ताला काट कर चोरी की गई है। बता दे की फ्लैट ए-24 में कुंज बिहारी पांडेय रहते हैं। वही इन्होंने बताया है कि हमारे यहां से चोरों ने 4 हजार नकद और 4 लाख का गहना उड़ा लिया। वही उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर C-24 से नकद समेत करीब 6 लाख के गहने की चोरी हो गई। बता दे की चोरी के वक्त ये दोनों फ्लैट बंद थे।

वही कुंज बिहारी पांडेय बताते है की जब वह बहार से लौटे तब पता चला कि उनके फ्लैट में चोरी हो गई है। वही इस घटनाके बाद कुंज बिहारी पांडेय ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज करा दिया। वही केस दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। वही पुलिस ने इस मामले में गार्ड से पूछताछ की है गार्ड ने बताया की पिछले कुछ दिनों से 2-3 युवक इस अपार्टमेंट के आसपास मंडरा रहे थे। वही इन चोरों को इस बात की जानकारी मिल गई थी। कि इस अपार्टमेंट के 2 फ्लैट बंद है। वही चोर उस अपार्टमेंट में रहने वाले किसी से मिलने का बहाना बनाकर घुसे और दोनों फ्लैट में लगे ताले को काट कर चोरी के घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने।

You may have missed