September 17, 2025

विधानसभा में स्पीकर विजय सिन्हा और सीएम नीतीश में दिखी तनातनी, नीतीश बोले- आप इस तरह से हाऊस चलायेंगे

पटना। बिहार विधानसभा में आज एक बार फिर लखीसराय मामला का बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने उठाया। संजय सरावगी ने कहा कि निर्दोष को पकड़ा जाता है और  लखीसराय जिले में दोषी पर अब तक कार्रवाई नहीं हो रही है। लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गुस्सा हो गये। वह सदन में पहुंच कर खुद इस मामले में बोलने लगे। तेजस्वी यादव बेहद आक्रामक अंदाज में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोज रोज एक ही बात नहीं उठाना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि संविधान के अनुसरूप काम होगा। न हम किसी को फंसाते हैं और न बचाते हैं। आप इस तरह से हाऊस चलायेंगे। आप गलत कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं चलने देंगे। इस तरह की चर्चा हाउस में नहीं की जाती।

स्पीकर विजय सिन्हा का करार जबाब, बोले- यह मेरे क्षेत्र का मसला है, हम विधायिका का अपमान नहीं होने देंगे

सदन में स्पीकर विजय सिन्हा ने भी सीएम नीतीश को करारा जवाब दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मसला है। नीतीश कुमार के गुस्से पर अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमको तो आप सब मिल कर बैठाएं है। आप लोगों ने ही मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इतने बड़े आसन पर बैठा कर मेरे क्षेत्र का सवाल तक नहीं हम उठा सकते। अगर आप बीच बीचमें बोलियेगा तो हम कभी आप की बात नहीं सुनेंगे। हॉउस में जिन लोगों को जो उचित लगे वह सवाल उठाएं। किसी को अकारण उठाने की जरूरत नहीं है। सीएम नीतीश के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि पुलिस के द्वारा लखीसराय की घटना पर खानापूर्ति की जा रही है। जहां तक संविधान की बात है तो मुख्यमंत्री जी आप हमसे ज्यादा जानते हैं मैं आपसे सीखता हूं। जिस मामले की बात हो रही है उसके लिए तीन बार सदन में हंगामा हो चुका है। मैं विधायकों का कस्टोडियन हूं। जिसके बाद तीन दिनों तकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। स्पीकर ने कहा कि हम विधायिका का अपमान नहीं होने देंगे। दोनों तरफ से काफी नोकझोक हुई।

You may have missed