PM नरेंद्र मोदी ने की The Kashmir Files की टीम से मुलाकात, फिल्म की तारीफ की, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जताया आभार

दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के जरिए विवेक अग्निहोत्री ने उस तकलीफ को पर्दे पर उतारा है जिसे कश्मीरी पंडितों ने जिया। प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और एक्टर पल्लवी जोशी समेत ‘The Kashmir File की टीम ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ की और टीम की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। बता दे की यह फिल्म की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके साथ हुए अन्याय के बारे में है जिसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम किरदार निभाए हैं। अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर लिखी है।

कपिल शर्मा शो पर नहीं हुआ फिल्म का प्रमोशन

विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में ट्वीट करके द कपिल शर्मा शो पर आरोप लगाया था कि शो के मेकर्स ने उनकी फिल्म को प्रमोट करने से इनकार कर दिया। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि कपिल शर्मा शो के मेकर्स का कहना था कि क्योंकि फिल्म में कोई भी कॉमर्शियल स्टार नहीं है इसलिए वह इसे प्रमोट नहीं कर सकते हैं। हालांकि इन आरोपों पर अभी तक कपिल शर्मा शो के मेकर्स का जवाब नहीं आया है।

About Post Author

You may have missed