सुपौल में बर्ड फ्लू के खतरे की बढ़ी आशंका, 3 दिन में 4 दर्जन से ज्यादा पक्षियों की मौत से मचा हडकंप

सुपौल। बिहार के सुपौल जिलें के सदर थाना पिपरखुर्द स्थित छपकाही गांव में गुरुवार को दर्जनों पक्षियों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है। मरने वाले पक्षियों में कौवे, कोयल, मुर्गी और बत्तख शामिल हैं। अचानक करीब 4 दर्जन से अधिक पक्षियों की मौत हो जाने से इलाके में सनसनी है। लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने प्रखंड पशुपालन विभाग के पदाधिकारी को सूचना दी। टीम पक्षियों के सैंपल को जांच के लिए भेज रही है। स्थानीय लोगों ने पहली नजर में बर्ड फ्लू की आशंका जताई है। ग्रामीणों के अनुसार, बीते 3 दिनों से दर्जनों बत्तख और मुर्गियों की मौत हो रही है।

कई कौवों को पेड़ से नीचे गिरते हुए देखा गया

वहीं कई कौवों को तड़पते हुए पेड़ से नीचे गिरते हुए देखा गया है। इसके बाद उनकी मौत हो जा रही है। ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सकों को भी बुलाया। लेकिन वो भी मुर्गियों को नहीं बचा सके। स्थानीय पशु चिकित्सकों ने आशंका जताई है कि मामला बर्ड फ्लू का प्रतीत होता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जहरीले जानवरों के भोजन से भी इन पक्षियों की मौत हो सकती है। कहा जा रहा हैं की इन कौवों की मौत का कारण वायरस ट्रांसमिशन भी हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरस हवा में तेजी से फैलता है और विदेशी पक्षियों के आवागमन से भी इसकी आशंका बन सकती है। फिलहाल मरे हुए कौवे के सैंपल को कलेक्ट किया जा रहा है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों के मौत का कारण क्या हो सकता है।

About Post Author

You may have missed