January 27, 2026

राजद और जदयू के बीच चल रहा पावर शो -प्रभाकर मिश्र ,एक-दूसरे को नीचा दिखाने का हो रहा जोरदार प्रयास

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि राजद और जदयू के बीच ‘पावर शो कार्यक्रम’ चल रहा है। दोनों दलों के शीर्ष नेता एक -दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं।
रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा प्रवक्ता श्री मिश्र ने कहा कि राजद और जदयू में वन मैन शो के साथ -साथ पावर शो का खेल भी चल रहा है। श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में लालू कांग्रेस के नेताओं से अपनी गौरवगाथा पढ़वाते हैं और सोने की मुकुट पहनते हैं, वहीं उसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा में आनंद मोहन के दादा और चाचा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के मौके पर अपनी तारीफ में कसीदे पढ़वाते हैं। नीतीश कुमार का यह कदम लालू को जवाब देना जैसा था कि तुम डाल- डाल, तो मैं पात- पात।
इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने आईजीआईसी के कार्यक्रम में लालू राज्य के कार्यकाल में स्वस्थ व्यवस्ता की पोल खोलकर रख दी ।
श्री मिश्र ने कहा कि लालू और नीतीश की दोस्ती मतलब की यारी। इनके दिल नहीं मिलते , लेकिन जनता को गुमराह करने के लिए ये हाथ मिलाते रहते हैं। श्री मिश्र ने कहा कि असल में पूरा घमंडिया गठबंधन ही स्वार्थ की नींव पर खड़ा है, उसके एजेंडे में राष्ट्रहित कहीं नहीं है।

You may have missed