11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा आज से शुरू, 6 नवंबर तक होगा एग्जाम

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कक्षा 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा आज से शुरू होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 से दोपहर 02:30 बजे तक होगी। मासिक परीक्षा सात दिनों तक यानी 6 नवंबर तक संचालित की जाएगी। पहले दिन 30 अक्टूबर को विज्ञान संकाय में प्रथम पाली में फिजिक्स और द्वितीय पाली में केमिस्ट्री की परीक्षा होगी। वहीं, कला संकाय में प्रथम पाली में फिलॉसफी और द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा होगी। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में प्रथम पाली में एन्त्रेप्रेनेऊरशिप और दूसरी पाली में एकाउंटेंसी की परीक्षा होगी। 30 अक्टूबर को विज्ञान संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में बायोलॉजी की परीक्षा होगी। वहीं, कला संकाय में प्रथम पाली में गणित और द्वितीय पाली में जियोग्राफी की परीक्षा होगी। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में दूसरी पाली में बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी। 1 नवंबर को विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के प्रथम पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। 2 नवंबर को प्रथम पाली में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, आदि अनिवार्य विषय समूह की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा होगी। 3 नवंबर को कृषि, अर्थशास्त्र की परीक्षा प्रथम पाली में और द्वितीय पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। 4 नवंबर को इतिहास की परीक्षा प्रथम पाली में और संगीत की दूसरे पाली में परीक्षा होगी। आखिरी दिन 6 नवंबर को प्रथम पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी।

About Post Author

You may have missed