पटना में बंद घर में चोरी: 35 लाख के गहने समेत कैश गायब, महाकुंभ नहाने गया था परिवार

पटना। राजधानी पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने महाकुंभ नहाने गए परिवार के बंद घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात को कर उनके घर में घुसे और 35 लाख के गहनों के साथ-साथ 50 हज़ार की नगदी पर भी हाथ साफ किया। जानकारी के मुताबिक घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय गांव का है। पड़ोसी ने पीड़ित परिवार को चोरी की सूचना दी। जिसके बाद सभी लोग वापस आए हैं। पीड़ित राजीव सिसोदिया ने बताया कि हमलोग पूरा परिवार महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए थे, इस कारण से घर बंद था। पड़ोसी ने बंद घर का ताला टूटे रहने की जानकारी दी। जिसके बाद कुंभ से लौटकर पुलिस को घटना की सूचना दी है। घर में रखे गहने और कैश की चोरी हुई है। घर पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए गहने और कैश गायब थे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखा कि रात्रि लगभग एक बजकर तीस मिनट पर चार की संख्या में आए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर के गोदरेज में रखे लगभग 35 लाख रुपये के सोने के गहने और 50 हजार रुपए कैश की चोरी हुई है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगी। पीड़ित परिवार के द्वारा चोरी की सूचना दी गई थी। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही चोरों को चोरी के गहने के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed