November 17, 2025

रोहतास में अपराधियों ने मंदिर में घुसकर की चोरी; मूर्तियों को तोडा, आक्रोशित ग्रामीणों का हंगामा

रोहतास। बिहार के रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के सेमरी में अज्ञात बदमाशों ने एक धार्मिक स्थल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सोमवार की रात घटना को अंजाम देते वक्त प्रतिमा भी तोड़ दिया है। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। तथा ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही करगहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करने के प्रयास में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब धार्मिक स्थल पर पूजा करने पुजारी पहुंचे तो मंदिर के द्वार का ताला टूटा मिला भीतर प्रवेश करने पर धार्मिक स्थल की दुर्दशा देख। जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना दिया। जिसके बाद आस पड़ोस के लोग जुटने लगे। जांच के दौरान प्रतिमा के आभूषण भी गायब मिले। तथा प्रतिमा भी तोड़ दिया गया था। प्रतिमा के अपमान को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐहतियातन घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

You may have missed