पटना साहिब से लौटते समय राष्ट्रपति ने बीच सड़क रुकाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ आम जनता के बीच पैदल पहुंची महामहिम

पटना। भारत की महामहिम द्रौपदी मूर्म आज से 3 दिनों तक बिहार दौरे पर हैं। वही इस दरमियान उन्होंने पटना साहिब स्थित तख़्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा में मत्था टेका व आशीर्वाद लिया। वही इसी बीच अचानक कुछ ऐसा हुआ कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी जवान हक्का-बक्का रह गए। बता दे की तख़्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा से लौटते समय अचानक ही राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म अपने काफिले को रुकने का इशारा किया व फिर खुद गाड़ी से उतर कर सड़क के पास मौजूद स्थानीय लोगों के बीच पहुंच गई और उनका अभिवादन स्वीकार किया। वही राष्ट्रपति की एक झलक पाने को सड़क किनारे खड़े लोग अचानक ही उन्हें सामने पाकर उत्साहित हो गए। वहीं, भगत सिंह चौक पर बैरकेटिंग पर खड़े आमजन बच्चे-महिला पुरुष से मिलने के लिए गाड़ी से उतरकर लगभग 100 मीटर तक पैदल चलती रहीं।

About Post Author

You may have missed