October 29, 2025

खबरें फतुहा की : घर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए लाख रूपये के गहने, पर्सनल कमिटी गठित

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने 50 हजार रुपये नकद समेत गहने चोरी की
फतुहा। रविवार की रात्रि पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये नकद समेत लाख रुपये की गहने चोरी कर ली। घर मालिक राजहंस को इस बात की जानकारी तब हुई जब सुबह अपने पैतृक गांव बिक्रमपुर से गोविंदपुर लौटे। घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर घर के सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी की लॉक भी टूटा हुआ था। आलमारी से पचास हजार रुपए, अंगूठी, सोने की चेन तथा गले की हार गायब थे। घर मालिक राजहंस के मुताबिक, बीते रविवार की शाम अपने पत्नी व बच्चों के साथ घर बंद कर अपने गांव बिक्रमपुर चले गए थे। उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की वारदात का जायजा लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

दरगाह इमामबाड़ा की पर्सनल कमिटी गठित
फतुहा। सोमवार को गोविंदपुर स्थित कब्रिस्तान दरगाह इमामबाड़ा की पर्सनल कमिटी गठित कर दी गई। कमिटी का गठन बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब इरशाद उल्ला के द्वारा की गई है। गोविंदपुर निवासी मोहम्मद बबलू को इमामबाड़ा कमिटी का सचिव, मोहम्मद मुन्ना को अध्यक्ष, साहुद इब्राहिम को उपाध्यक्ष व मोहम्मद इमरान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अलावे कमिटी में दस सदस्य भी मनोनीत किया गया है।

You may have missed