मुजफ्फरपुर में सामने आई 4 साल की बच्ची से रेप की घटना, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

बिहार। मुजफ्फरपुर में चार साल की मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां देवरिया में एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। बच्ची की स्थिति गंभीर होने पर उसे देर रात SKMCH में इलाज के लिए लाया गया है। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। दैनिक भास्कर अखबार में छपी खबर के अनुसार घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है। लेकिन बच्ची की मां समेत दूसरे परिजन ने चुप्पी साध ली है। वहीं बच्ची की स्थिति अभी बयान देने या कुछ भी कहने लायक नहीं है। घटना के बारे में SDPO राजेश शर्मा ने बताया कि मामले में जानकारी और इस पर परिजनों का बयान लेने के लिए थानाप्रभारी पहुंचे हैं। लेकिन पीड़ित परिवार अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। मामले में अलग-अलग लोगों से अलग-अलग बाते सामने आ रही है।

बच्ची की हालत गंभीर
घटना के बार में पहले बताया गया कि कि बच्ची के साथ हैवानियत सोमवार को हुई है। इसके बाद बताया कि घटना उससे पहले हुआ है। इधर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मामला पहले का है। लेकिन जब सोमवार को बच्ची की स्थति बिगड़ी तो उसे अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दबाव में है परिवार
इधर बच्ची की मां ने मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर दिया है। उनका कहना है कि उनके पति जब वापस आएगें तभी वह इस घटना पर कुछ कहेंगी। इधर पुलिस को मामले की शुरुआती जांच में पचा लत रहा है कि पीड़ित परिवार किसी दवाब में आकर मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। तो वहीं मामले में गांव में पंचायत की बात सामने आ रही है।
आखिर क्यों चुप है पीड़ित परिवार
इधर घटना के बारे में जो बातें सामने आ रही है। उसके अनुसार बच्ची के साथ गलत कृत्य करने वाला कोई परिचित या दंबग है। यही वजह है कि पीड़ित परिवार मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है, और इस मामले को दबा दिया गया। लेकिन जब बच्ची की हालत बिगड़ गई तो उसे अस्पचाल ले जाना पड़ा जिसके बाद ये मामला सामने आया है। घटना के बार में अभी किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। यही वजह है कि पुलिस अभी मामले की अपने स्तर पर जांच करने के अलावे कुछ नहीं कर पा रही है।