PATNA : टीईटी शिक्षक संघ ट्रांसफर, एरियर और प्रधान शिक्षक के मुद्दे पर करेगी विधानसभा का घेराव

पटना। टीईटी शिक्षक संघ की ओर से शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द टीईटी शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा कि संघ की ओर से कई बार विभाग को टीईटी शिक्षकों के लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन इस संबंध में विभाग के द्वारा कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। विगत 3 वर्षों से नव प्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर बकाया है। पुरुष शिक्षकों के लिए जो ट्रांसफर नीति बनाई गई है, उसमें केवल म्यूच्यूअल ट्रांसफर की बात कही गई है और वह भी आरक्षण कोटि की बाध्यता के साथ। ऐसे में किसी का भी ट्रांसफर होना संभव नहीं दिखता है।
संघ के प्रदेश महासचिव उदय शंकर और प्रदेश संगठन महामंत्री ज्ञानेश्वर शांडिल्य ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर महामहिम राज्यपाल बजट सत्र के अपने अभिभाषण में बिहार में शिक्षकों की समस्याओं पर सकारात्मक घोषणा नहीं करते हैं तो बिहार के ढाई लाख टीईटी शिक्षक आंदोलन को विवश होंगे। ऐसे में मजबूरन हमें सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव और राजभवन मार्च करना होगा। संघ पूरी तरह से आंदोलन को तैयार है और क्रमबद्ध तरीके से पूरे बिहार में आंदोलन चलाकर सरकार को विधानसभा सत्र के दौरान घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है।
