मुजफ्फरपुर में बच्चा चोर गैंग का आतंक, जंक्शन से 14 माह के मासूम के साथ महिला गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बच्चा चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है। राजकीय रेल थाने ने जंक्शन से बच्चा चोरी कर विभिन्न राज्यों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से 14 माह के एक मासूम को छीन कर भाग रही महिला के पकड़े जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को भीड़ का फायदा उठाकर एक दंपती से बच्चा छीन रही महिला को पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के पथरा थाना क्षेत्र के दुभरा गांव निवासी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। दंपती जब सामने की तरफ खड़े थे, वह पीछे से बच्चा छीन कर भाग रही थी। इस दौरान महिला के पति ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद भी वह भागने का प्रयास करती रही। यात्रियों के सहयोग से उसे पकड़ कर रखा गया।
यूपी में 5 हज़ार रुपये बेचती थी बच्चे
वही थोड़ी ही देर में राजकीय रेल थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बच्चा चुराती है। इसके बाद यूपी के विभिन्न शहरों में चार से पांच हजार रुपये में बेच देती है। घटना को अंजाम देने के बाद वह यूपी चली जाती है। आरोपी महिला के खिलाफ सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर निवासी केशव कुमार ने एफआइआर दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में एक मेडिसिन कंपनी में काम करते हैं। वहां से घर जाने के लिए अपनी पत्नी रीनू कुमारी और 14 माह के बेटे दिव्यांश के साथ बरौनी जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे थे। उसके बाद आटो पकड़ने जा रहे थे। बच्चे को पत्नी गोद में लिया हुआ था। प्लेटफार्म एक से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान एक महिला पैसे मांगे के लिए पीछे पड़ गई। मैं पार्सल गेट के बाहर से आटो लेने गया था। इसी बीच पत्नी की गोद से बच्चे को छीनकर भागने लगी। पत्नी के चिल्लाने पर वहां मौजूद यात्रियों ने उसे पकड़ लिया।

About Post Author

You may have missed