बगहा में दो बाइकों की टक्कर से भीषण सड़क हादसा; 3 की गई जान, एक की हालत गंभीर

बगहा। बिहार के बगहा जिलें के रामनगर थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज पर सोमवार की देर रात हुई दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान काली बाग ओपी बेतिया के बसंत टोला निवासी मोहम्मद मोबिन अहमद के 28 वर्षीय पुत्र साहेब खान और लौरिया थाना क्षेत्र के सिकटा देवराज गांव निवासी साकिर हुसैन अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र अफसर इमाम व सिकटा देवराज के मुतुर्जा मियां के 19 वर्षीय पुत्र साहेब अंसारी के रूप में की गई है। इस दुर्घटना में वसंत टोला बेतिया ओपी निवासी एक 21 साल का युवक शमीम मियां घायल हो गया है। वो गंभीर हालत में बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती है।
रेल ओवर ब्रिज के बीच हुआ हादसा
प्रत्यदर्शियों के अनुसार लौरिया थाना क्षेत्र के सहुआटांड़ गांव से एक बारात स्थानीय थाना क्षेत्र के भावल गांव में आई थी। बरात से अफसर इमाम एवं मोहम्मद साहेब अंसारी अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान काली बाग ओपी बसंत टोला के रहने वाले साहेब खान व शमीम मियां बेतिया से स्थानीय थाना क्षेत्र के छवघरिया गांव में अपनी बुआ के यहां आ रहे थे। रेल ओवर ब्रिज के बीच में पहुंचे थे कि बाइक की इतनी जोरदार टक्कर हुई कि साहेब खान और अफसर इमाम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पीएचसी पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी साहेब अंसारी और शमीम मियां को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह साहेब अंसारी ने भी दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed