पटना के कारगिल चौक नौ सूत्री मांगों को लेकर पारा मेडिकल के छात्रों का हंगामा, कॉलेज में तालाबंदी करने की दी चेतावनी

पटना। राजधानी पटना के कारगिल चौक पर मंगलवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर पारा मेडिकल के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो बुधवार को पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और पारा मेडिकल कॉलेजों में तालाबंदी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव हमारी मांगों को मानने के लिए तैयार हैं लेकिन अधिकारियों की वजह से हमारा काम नहीं हो पा रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अपने स्वार्थ के लिए हमारी मांगों को पूरा नहीं होने दे रहे हैं। पारा मेडिकल के छात्र पहले भी कई बार सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर उतर चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन या पहल नहीं की गई।

छात्रों ने सरकार से की ये मांग

  • पारा मेडिकल काउंसिल का गठन जल्द किया जाए एवं सभी ट्रेड से दो-दो सदस्यों को जोड़ा जाए।
  • बिहार पारा मेडिकल का सत्र नियमित किया जाए एवं लंबित परीक्षा ली जाए एवं पेडिंग रिजल्ट का जारी किया जाए।
  • सभी जिला में संचालित पारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए ट्यूटर डेमोंस्ट्रेटर लेक्चरर की नियुक्ति/ व्यवस्था की जाए।
  • सभी नामांकित पारा मेडिकल छात्रों के लिए स्वीकृत 1500 प्रति महीना पेड इंटर्नशिप की राशि मुहैया कराई जाए और सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास की व्यवस्था कराई जाए या हाउस रेंट दिया जाए।
  • बिहार में शुरू किए गए नए पारा मेडिकल कोर्स जैसे एनएसथीसिया टेक्निशियन, ब्लड बैंक टेक्निशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन आदि की नियमावली बनाई जाए।
  • सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन, UG पारा मेडिकल एंड Master Degree PG की पढ़ाई शुरू की जाए।
  • सभी जिले में चल रहे पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों को जिले के अस्पतालों में प्रशिक्षण के लिए जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था राज्य सरकार यथाशीघ्र करे, जिससे छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
  • बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में पारा मेडिकल छात्रों में से किसी एक को सदस्य के रूप में रखा जाए।
  • पारा मेडिकल/पारा डेंटल परीक्षा समिति को पूर्व की भांति रखा जाए।

About Post Author

You may have missed