प्रदूषण में फेल व्यवसायिक वाहनों से पहले दिन वसूला गया 64000 रुपए जुर्माना

पटना। व्यवसायिक वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए राजधानी पटना में विशेष अभियान चलाया गया। पटना में पांच जगहों हड़ताली मोड़, डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, सगुना मोड और जीरो माइल बाइपास में अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रदूषण फेल कई व्यवसायिक वाहनों को किया जप्त किया गया है। जबकि दर्जनों व्यवसायिक वाहनों से बतौर जुर्माना वसूला गया है। हड़ताली मोड़ के पास व्यवसायिक वाहनों की प्रदूषण जांच कर रहे पॉल्यूशन इंजीनियर विजय कुमार राय ने बताया कि परिवहन सचिव के निर्देश पर राजधानी पटना में 2 दिनों तक व्यवसायिक वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। पहले दिन पटना के चेकिंग प्वाइंट पर प्रदूषण जांच में खामी पाए जाने पर 5-6 वाहनों को जप्त किया गया है जबकि बतौर जुर्माना व्यवसायिक वाहन चालकों से 64 हजार वसूला गया है। विजय राय ने बताया कि परिवहन सचिव ने यह भी कहा है कि वैसे वाहन जो प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं रखते हो उसकी नियमित रूप से जांच की जाए और इसका अनुपालन नहीं करने वाले के विरूद्व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परमिट भी रद्द किया जायेगा। पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं रहने वाले व्यवसायिक वाहनों पर 1000-1000 का जुर्माना वसूला गया।
बता दें कि व्यवसायिक वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए राजधानी के कुल पांच जगहों पर जिला परिवहन की टीम द्वारा वाहनों की प्रदूषण जांच की गई। सभी पांचों चेकिंग पॉइंट पर पाॅल्यूशन मशीन से वाहनों की प्रदूषण जांच की गई। पॉल्यूशन इंजीनियर विजय कुमार राय ने आगे बताया कि परिवहन सचिव के आदेश पर चरणवार सभी जिलों में वाहनों की प्रदूषण जांच की जाएगी। प्रदूषण नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। प्रदूषण के विभिन्न कारकों में वाहन जनित प्रदूषण भी एक कारक है। बिहार मोटरगाड़ी नियमावली 1992 के नियम 163 क के अनुसार नियमावली के अनुसार कोई भी मोटर वाहन बिना प्रदूषण नियत्रंण प्रमाण पत्र के नहीं चला सकते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थल में वायु प्रदूषण के संबंध में मानकों का उल्लंघन करता है तो वह प्रथम अपराध के लिए 1000 रूपए तथा दूसरी अपराध के लिए 2000 रूपए जुर्माना देने का प्रावधान किया गया है। शहरों में वाहन से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किए जाने के लिए आवश्यक है कि सभी वाहनों के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र हो।

2 thoughts on “प्रदूषण में फेल व्यवसायिक वाहनों से पहले दिन वसूला गया 64000 रुपए जुर्माना

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed