बिहार में जनशक्ति यात्रा से शक्ति प्रदर्शन करेंगे तेजप्रताप , सभी विरोधियों को देगें करारा जबाब

पटना, बिहार। बिहार में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पार्टी राजद के बीच कुछ ठीक नही चल रहा हैं। तेजप्रताप अपनी पार्टी की लाइन से हटकर अपना राजनीतिक तलाशने में लगे हुए हैं। वहीं इन दिनों उनकी ही पार्टी राजद तेज प्रताप को झटके दे रही हैं। राजद पार्टी के बड़े नेता शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप के पार्टी में बने रहने को लेकर सवाल उठा दिया तो दूसरी और उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट से उनको आउट कर दिया गया। जिसके बाद अब तेजप्रताप अब जेपी की जंयती के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करके अपनी शक्ति दिखाने की कोशिश में जुट गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,  तेजप्रताप यादव 11 अक्टूबर को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर पदयात्रा करने वाले हैं। उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी हैं। इसके साथ साथ छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से वीडियो पोस्ट करते हुए यह कहा जा रहा कि तेज प्रताप यादव अपनी टीम के साथ 11 अक्टूबर को गांधी मैदान के जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए जयप्रकाश नारायण के कदम कुआं वाले घर तक नंगे पांव पद यात्रा करेंगे। यह तो तय हैं की बिहार में आने वाले दिनों में राजनीति की गर्मी बढ़ने वाली हैं।

About Post Author

You may have missed