तेजप्रताप और ऐश्वर्या मामले की पटना हाई कोर्ट में सुनवाई आज, लालू की खराब सेहत के कारण रद्द हुई थी काउंसलिंग

पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय मामले की आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले कोर्ट ने 29 जून को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की काउंसिलिंग की थी। जिसमें तेजप्रताप यादव साथ रहने को तैयार नहीं हुए, वे तलाक पर अड़े रहे, जबकि ऐशवर्या राय, तेजप्रताप के साथ रहना चाहती हैं। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों जगन्नाथ सिंह और पी.एन. शाही की एक कमेटी बना दी थी और कहा था कि दोनों परिवारों की मीटिंग पटना चिड़ियाघर के गेस्ट हाउस में करवाएं। कोर्ट ने इसके लिए 4 जुलाई का समय भी निर्धारित किया था। लेकिन लालू प्रसाद पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास में 3 जुलाई को सीढ़ी से गिर पड़े थे और तीन जगहों पर उनकी हड्डी में क्रेक आ गया था। इसके बाद उन्हें दर्द की दवा की वजह से काफी बेचैनी होने लगी और पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वजह से मीटिंग नहीं हो पाई थी। बाद में वकीलों की टीम ने दोनों परिवारों की मीटिंग 10 जुलाई को निर्धारित की। लेकिन 6 जुलाई को लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया और मीटिंग रद्द हो गई। हाईकोर्ट ने दोनों परिवार की बैठक इसलिए बुलाने को कहा था कि यह जाना जा सके कि दोनों परिवार क्या चाहते हैं। इस बैठक में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय को शामिल नहीं रहने को भी कहा गया था। ऐसे में जब दोनों तरफ के परिवारों की सम्मिलित मीटिंग नहीं हो पाई तब कोर्ट पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार आज 19 जुलाई को सुनवाई होनी है।

About Post Author

You may have missed