तेजस्वी यादव ने फिर नीतीश सरकार को घेरा-सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए किया बड़ा प्रहार

पटना।नेता प्रतिपक्ष यादव ने आज फिर राज्य की नीतीश सरकार पर निशाना साधा।इस बार तेजस्वी यादव के निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहें। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है की एक तरफ तो राजद के कई विधायक 18-19 दिनों से अपने कोरोना संक्रमण टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।वहीं मुख्यमंत्री जी की रिपोर्ट कुछ घंटों में आ जाती हैं।ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री की रिपोर्ट पर शंका जाहिर की।एक चैनल को दिए गए वीडियो में तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ तो बिहार के जनता तथा राजद के विधायकों का टेस्ट रिपोर्ट हफ्तों में नहीं आ पा रहा है।वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रिपोर्ट चंद घंटों में आ जाती है।यह निश्चित तौर पर चौंकाने वाली बात है।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिपोर्ट पर भी संदेह व्यक्त किया है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेस्ट रिपोर्ट अब तक सामने नहीं नहीं आई है। ऐसे में संदेह होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के द्वारा जांच के संबंध में किए जा रहे हैं सभी दावे पूरी तरह से फेल हो गए हैं।कोरोना महा आपदा के सामने जमीनी तौर पर बिहार सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।राज्य सरकार मीडिया मैनेजमेंट के बदौलत जनता की नजरों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात इतने बदतर हो गए हैं कि केंद्रीय टीम को आना पड़ा।उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम ने बिहार सरकार के फेल्योर तथा लापरवाही को स्वीकारा है।

About Post Author

You may have missed