राजद के महानगर अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव-तेजस्वी यादव,अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई अन्य पर खतरा बढ़ा

पटना।कोरोना महाआपदा काल के संकट की घड़ी में अब राजद के महानगर अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद के कई अन्य सीनियर नेताओं के कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दरअसल राजद के महानगर अध्यक्ष महताब आलम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महताब आलम को पटना के होटल पाटलिपुत्र में आइसोलेशन के लिए रखा गया है।जानकार सूत्रों ने बताया कि गत दिनों पटना में एक पूर्व विधान पार्षद के यहां आयोजित शादी समारोह में महानगर अध्यक्ष महताब आलम शरीक हुए थे। उसकी शादी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा कई अन्य राजनेता भी शामिल हुए थे।अब महताब आलम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ अन्य राजद नेताओं को भी जांच करवाने की आवश्यकता पड़ सकती है।हालांकि बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से तेजस्वी यादव के ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार था।पार्टी सूत्रों के अनुसार महताब आलम पार्टी के सीनियर नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से मिलने भी पहुंचे थे।ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी को भी अपना जांच करवाने की आवश्यकता आन पड़ी है। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाए जाने के बाद माता बालम अब्दुल बारी सिद्दीकी को बधाई देने पहुंचे थे।

About Post Author

You may have missed