December 4, 2025

हार की हताशा से उबरने का मरहम ढूंढ रहे तेजस्वी: प्रभाकर मिश्र

  • राज्यपाल के अभिभाषण में नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति गैरजिम्मेदाराना

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष की गैर-मौजूदगी पर जोरदार तंज कसा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के सदमे से अभी उबरे नहीं हैं। वे हार की हताशा से उबरने की दवा ढूंढने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। यही वजह है कि वे राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सदन में मौजूद नहीं रहे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव को हार की वजह कहीं बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है। बल्कि, वे हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी ने राजनीति को अभी जनसेवा का माध्यम नहीं समझा। वे राजनीति को कमाई का जरिया समझते रहे। टिकट बेचकर पैसे कमाना उनका धंधा रहा है। जो आदमी जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरी भरेगा, उसे कभी चैन नहीं मिल सकती, वह हमेशा भटकता ही रहेगा। ऐसे लोगों को हताशा के गर्त में गिरना तय है। तेजस्वी यादव हताशा की दवा के लिए यहां -वहां भटकते रहेंगे, लेकिन उन्हें कहीं दवा नहीं मिलनेवाली। तेजस्वी यादव और उनके परिवार को राजनीति को कभी गंभीरता से नहीं लिया। पिता अपने मुख्यमंत्रित्व काल में सीएम हाउस में लौंडा नाच करवाते रहे और पुत्र सदन की कार्यवाही से दूर सैर-सपाटे में मस्त हैं।

You may have missed