PM मोदी से मुलाकात को तेजस्वी ने भारी उड़ान, कोलकाता में नमामि गंगा को लेकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो गये हैं। कल PM नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होंगे। वही इस दौरान पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कोलकाता जा रहे हैं। नमामि गंगा को लेकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक है। वहीं नीतीश सरकार द्वारा खरीदा जा रहा 10 सीटर हेलीकॉप्टर पर उन्होंने कहा कि बिहार में जो हेलीकॉप्टर चल रहा है, वह पहले से लीज पर है। इस वजह से सरकार यह खरीद रही है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं। गुजरात में जब खरीदा जा रहा था। तो ये लोग क्यों नहीं बोल रहे थे। वही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। कोलकाता में नमामि गंगे से जुड़े एक कार्यक्रम में PM मोदी शामिल होंगे। इसमें तेजस्वी यादव के अलावा पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएमओ से मिली जानकरी मुताबिक दोपहर 12 बजे PM नौसेना के बेस आईएनएस नेताजी सुभाष पहुंचेंगे और वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन करेंगे। वही इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे। वही पीएमओ ने कहा कि PM दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वही पीएमओ ने कहा देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने के एक और कदम के तहत PM 30 दिसंबर को कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राष्ट्रीय गंगा परिषद के सदस्य अन्य केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। राष्ट्रीय गंगा परिषद को गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण निवारण और कायाकल्प के अधीक्षण की समग्र जिम्मेदारी दी गई है। बता दे की प्रधानमंत्री 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत विकसित 7 सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वही इन परियोजनाओं से नबद्वीप, कचरापाड़ा, हलीशर, बज-बज, बैरकपुर, चंदन नगर, बांसबेरिया, उत्तरापाड़ा कोटरुंग, बैद्यबती, भद्रेश्वर, नैहाटी, गरुलिया, टीटागढ़ और पानीहाटी की नगरपालिकाओं को लाभ होगा। पीएमओ ने कहा कि इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल में 200 एमएलडी से अधिक की सीवेज शोधन क्षमता में वृद्धि होगी।

About Post Author

You may have missed