पप्पू पर फिर प्रहार-‘तेजस्वी यादव ने बता दिया है बीजेपी का एजेंट, जदयू ने भी लता़ड़ा है

अमृतवर्षा डेस्कः  पप्पू यादव के सितारे इन दिनों शायद ठीक नहीं चल रहे क्योंकि अक्सर वो किसी न किसी के निशाने पर आ जा रहे हैं। पहले कथित रूप से उन पर मुजफ्फरपुर में हमला हुआ इस मामले को लेकर जब मुजफ्फरपुर एसएसपी से उनकी ठनी तो एसएसपी ने भी उन्हें खूब नसीहत दी। ‘लव लेटर’ लेटर वाले बयान पर उनकी छीछालेदर हुई। अब पप्पू यादव तेजस्वी यादव के निशाने पर आ गये हैं। तेजस्वी यादव ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया है। रू बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भारत बंद के समर्थन में पटना के आयकर गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पाई. इसके साथ ही तेजस्वी ने सांसद पप्पू यादव पर भी हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बंद के दौरान सांसद पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा बसों और कारों के सीसे तोड़ेने के हरकत को साजिश करार दिया. पप्पू यादव असल में बीजेपी के एजेंट हैं. वे भारत बंद को बदनाम करने के लिए इसमें शामिल हुए. बिहार विधानसभा के लिए 2015 में हुए चुनाव के दौरान भी पप्पू यादव ने बीजेपी के एजेंट के रूप में काम किया था.दूसरी ओर, जनता दल (यूनाइटेड) ने सांसद पप्पू यादव द्वारा मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के खिलाफ की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि सांसद भारत बंद के दौरान मधुबनी जाकर नारी बचाने की यात्रा करने वाले थे. ऐसे में मुजफ्फरपुर में एक महिला अधिकारी का चरित्र हनन कर नारी को बचाने का क्या संदेश देना चाहते हैं.

About Post Author

You may have missed