पटना आते ही अमित शाह पर तेजस्वी का पलटवार, कहा- बिहार की जनता उल्टा लटकाने वालों को सीधा कर देती है

पटना। दिल्ली से पटना पहुंचते ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर जमकर भड़ास निकाली। नवादा में अमित शाह ने कहा था कि उपद्रव करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता है उल्टा लटकाने वाले को सीधा कर देगी। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है। जहां लालू प्रसाद और नीतीश भी रहते हैं। ऐसे में किसी भी दंगाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी के लोगों ने त्योहारों के पवित्र महीने में इस तरीके की साजिश करने का काम किया है। लेकिन किसी को अब नहीं बख्शा जाएगा। सरकार पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि रामनवमी के दिन करीब 118 जगह शोभा यात्रा और जुलूस हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गयी। सासाराम और बिहारशरीफ में दंगा भरकाने का प्रयास किया गया। फिलहाल प्रशासन कार्रवाई कर रही है। सैकड़ों लोगों को पकड़ा गया है। लगातार बिहार को टारगेट किया जा रहा है। पहले बिहार के लोगों को तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने का प्रयास किये जिसमें असफल होने पर दंगा कराने का काम किया गया। जो लोग भी इसमें संलिप्त होंगे उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।
बिहार सत्ता रहे या ना रहे लेकिन अमन चैन सद्भाव कायम रहेगा
उन्होंने कहा कि सत्ता रहे या ना रहे लेकिन अमन चैन सद्भाव कायम रहेगा। चाहे जो कुछ करना पड़े करेंगे। पूर्णिया की रैली के बाद लोग बौखलाए हैं। बिहार के लोग समझदार है सब समझ रहे हैं। कुछ लोग गुजरात से आते हैं और अलग-अलग प्रवचन देते हैं। यह बिहार है महात्मा बुद्ध की धरती है। लालू नीतीश जी की धरती है यहां किसी भी दंगाईयों को बख्सने का सवाल ही पैदा नहीं होता। बिहार की जनता से तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और दंगाईयों के फेर में नहीं पड़ना है। ये लोग असल मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। अमित शाह को बताना चाहिए था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नहीं। इस पर किसी तरह की बात नहीं की। ये लोग कैसी कैसी बाते कर रहे हैं। इनके कितने सांसद अमित शाह के बगल में बैठकर दंगा भरकाने की बात करते हैं। कितने लोगों को सीधा करेंगे?

About Post Author

You may have missed