भाजपा पर तेजस्वी का हमला, कहा- इन लोगों ने केवल महिला सशक्तिकरण की बात की, हमने 6 को टिकट दिया

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद पर महिलाओं का सम्मान नहीं करने के आरोपों के बाद बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि बिहार में सबसे अधिक महिलाओं को टिकट राजद ने दिया है। भाजपा ने एक भी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया। हमने पहली बार बिहार में किसी भी सामान्य सीट (सुपौल लोकसभा क्षेत्र) से अनुसूचित जाति (पान, चौपाल) के उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आगे लिखा कि हम सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश और देश के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। तेजस्वी ने इसके पूर्व एक पोस्ट शेयर करते हुए नारा दिया – भाजपा भगाओ-संविधान बचाओ, भाजपा भगाओ-देश बचाओ, भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ, भाजपा भगाओ- बेरोजगारी हटाओ, भाजपा भगाओ- महंगाई हटाओ, भाजपा भगाओ – गरीबी हटाओ। वहीं, उसके पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 15 अगस्त से एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू यानि बेरोजगारी से आजादी। रक्षाबंधन से गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर। वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने दावा किया कि पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में सत्ता पक्ष का खाता भी खुलने नहीं जा रहा है। गुरुवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि बिहार इस मर्तबा भी इतिहास लिखने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ के पहिया को बिहार राज सिंहासन तक नहीं पहुंचने देने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि वादा कर के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया।

About Post Author

You may have missed