तेजस्वी यादव को कांग्रेस के नेताओं ने लिया आड़े हाथ, कांग्रेस MLC प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा BJP से मिली हुई RJD

राजनीति, बिहार। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियां एक दूसरे के आमने-सामने खड़ी हो गई हैं। बता दे कि इस बार कांग्रेस और आरजेडी की लड़ाई जेडीयू और बीजेपी से नहीं बल्कि आपस में देखने को मिल रही है। बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान छीनने को लेकर कांग्रेस ने आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं। बता दे कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्‍त चरण दास ने आक्रामक रुख दिखाते हुए कहा है कि RJD कांग्रेस का साथ छोड़कर किसी और के साथ मिलीभगत कर ली है। भक्‍त चरण दास ने कहा कि सब कुछ सामने है और संकेत साफ हैं।

वही कांग्रेस एमएलसी और मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा हैं कि तेजस्वी यादव बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने RJD के ऊपर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के साथ RJD ने नाइंसाफी की है। RJD ने कांग्रेस का साथ लेकर फायदा उठाने का काम किया है। तेजस्वी यादव पर करारा हमला करते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि RJD ने गठबंधन धर्म का पालन कभी नहीं किया। कांग्रेस की हकमारी की गई। जिसके बाद तेजस्वी को अब आलोचना सुनने और सहने की हिम्मत होनी चाहिए।

 

About Post Author

You may have missed