तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध पर सरकार को घेरा, बोले- जब सीएम ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों की बात कौन करे

पटना। राज्य में बेलगाम अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से सीधा सवाल किया है। तेजस्वी यादव ने राज्य में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य के अंदर लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। जब इतनी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य का मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बात कौन करे। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में जिस तरह कारोबारियों को निशाना बनाया जा रहा है। जेडीयू नेता की हत्या राजधानी पटना में कर दी गई है। इन सब घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री की जवाबदेही बनती है कि वह इस मामले में अपनी तरफ से बात रखें। गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है लिहाजा वह अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं।

वही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अगर प्रदेश में सीएम अगर खुद सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का हाल समझा जा सकता है। उन्होंने यह कि हमेशा की तरह ही इस मामले में भी जो छोटे अधिकारी या सिपाही हैं उनके ऊपर ही कार्रवाई होगी। बड़े लोगों के ऊपर कोई एक्शन नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। जेडीयू नेता की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उससे पहले सुरक्षा घेरे को तोड़कर मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर युवक उन्हें थप्पड़ लगा देता है। कुछ भी हो सकता था मुख्यमंत्री के साथ। यह सब दिखाता है कि बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed