तेजस्वी यादव ने यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का किया दावा, बोले- नफरत की राजनीति करने वालों को जनता सिखाएगी सबक

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार यूपी की जनता अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनाने जा रही है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि नफरत की राजनीति करने वाले जो लोग है उन्हें यूपी की जनता इस बार के चुनाव में सबक सिखाएगी। दरअसल जीतेंद्र कुमार के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।

इस बात की जानकारी मिलते ही तेजस्वी यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। इसके बाद वैशाली के जढुआ में प्रो. विश्वमित्र प्रसाद चौधरी के घर पर आयोजित शादी समारोह में भी वे शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने यूपी चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत की और समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया।