January 30, 2026

दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर

पटना। राजनीति के मंच पर अपनी सक्रियता के लिए पहचाने जाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर निजी जीवन में नई खुशी लेकर आए हैं। वे दूसरी बार पिता बन गए हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इस शुभ अवसर की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के माध्यम से दी।nतेजस्वी यादव ने अपने नवजात बेटे के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।” उनके इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में बधाइयां आने लगीं। खास बात यह रही कि तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भी भाई को बधाई देते हुए लिखा, जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।” जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री कोलकाता के एक नामी निजी अस्पताल में भर्ती थीं। 26 मई को लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी बहू से मिलने कोलकाता रवाना हुए थे। अस्पताल से एक 24 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेजस्वी यादव वीडियो कॉल पर अपने पिता लालू यादव को यह बताते हुए नजर आ रहे हैं, “पापा, बेटा हुआ है, आपका पोता हुआ है।” इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक माहौल बना दिया।गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पहली बार 27 मार्च 2023 को पिता बने थे, जब उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। उस समय लालू यादव ने अपनी पोती का नाम ‘कात्यायनी’ रखा था। उस दौरान तेजस्वी बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत थे और साथ ही उनके परिवार पर ‘लैंड फॉर जॉब्स’ केस को लेकर ईडी और सीबीआई की जांच भी चल रही थी। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव का विवाह 9 दिसंबर 2021 को दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ था। शादी समारोह में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती सहित परिवार के तमाम सदस्य मौजूद थे। इस विवाह में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी विशेष रूप से शामिल हुए थे। तेजस्वी यादव की यह पारिवारिक खुशी उनके राजनीतिक जीवन में भी सकारात्मक ऊर्जा ला सकती है। जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक रूप से बेटे के जन्म की खुशी साझा की, वह उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि यह निजी खुशी आने वाले समय में तेजस्वी की राजनीतिक गतिविधियों को किस रूप में प्रभावित करती है।

You may have missed