प्रधानमंत्री के बाद आज जमुई के चुनावी मैदान में उतरेंगे तेजस्वी, जनसभा में इंडिया के लिए मांगेंगे वोट

पटना। 4 अप्रैल को बिहार के जमुई से पीएम मोदी ने चुनावी शंखनाद किया था, वहां आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।। शनिवार को वो वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। सहनी को साथ रखकर अत्यंत पिछड़ा जाति के वोटों को साधने की कोशिश होगी। तेजस्वी जमुई में राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के राजद में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। वह बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह के बड़े भाई हैं। लोकसभा चुनाव में अजय प्रताप के राजद में शामिल होने पर अर्चना रविदास को फायदा हो सकता है, क्योंकि इस सीट पर राजपूत वोटरों का प्रभाव रहा है। साल 1967 से 2015 तक हुए 13 विधानसभा चुनाव में नौ बार राजपूत उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
बीजेपी बोली- राजद देगा घोटालों, वंशवाद और अपराधियों की गारंटी
तेजस्वी की जमुई यात्रा पर बीजेपी प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने सवाल किया की आखिर वह किस बात की गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि जमुई में जो पीएम ने सभा की थी उसमें गरीबों के लिए मोदी की गारंटी थी, जिसका कोई नहीं उसका मोदी है। लेकिन तेजस्वी यादव जो जमुई में सभा करने जा रहे हैं वो वहां क्या गारंटी देंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने बेटे-बेटियों की स्थापना की गारंटी लिए हुए हैं। लालू प्रसाद घोटालों की, अपराधियों की, वंशवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की गारंटी लिए हुए हैं। राजद सुप्रीमो बिहार और बिहार के गरीब, दलितों, पिछड़ों को रसातल पर पहुंचने की गारंटी लिए हुए हैं। तेजस्वी यादव की सभा में आज इन्हीं सब चीज की गारंटी मिलेगी। राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जमुई जनसभा को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जब जमुई की जनसभा में बोल रहे थे तब ना जनता में उमंग दिखा और ना ही उत्साह। मोदी वही घिसा-पिटा पुराना कैसेट बजाकर चले गए। लालू प्रसाद के परिवार पर बोलकर चले गए। पर वह यह नहीं बता पाए कि 10 साल से सरकार में रहकर उन्होंने जमुई के लिए आखिर क्या किया। उन्होंने कौन-सा गांव गोद लिया कितने नौजवानों को नौकरी दी, कौन से कारखाने लगा दिए? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बिहार पर विशेष ध्यान, बिहार को विशेष पैकेज देने के बारे में बोलकर गए लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। अब उनके जुमलेबाजी से जनता भी आजीज हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 17 महीने में वह कर दिखाया जो उन्होंने 2020 में जनता से वादा किया था। 5 लाख लोगों को नौकरी दी, 70 दिनों में सवा दो लाख से ज्यादा नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे। तेजस्वी के काम के आगे मोदी को बोलने के लिए कुछ नहीं था। केंद्र में 10 साल से भाजपा की सरकार है लेकिन आज तक इस सरकार ने बिहार के लिए आखिर क्या किया है? इस सरकार ने नौजवानों, गरीबों, किसानों अतिपिछड़ों के लिए क्या किया है, मोदी को यह बताना होगा। इधर-उधर की बात से काम नहीं चलेगा। जनता ने जो विश्वास तेजस्वी यादव पर दिखाया है जन समर्थन तेजस्वी यादव को है और हम काम के बल पर और मुद्दे की बात पर वोट लेंगे।
आज का भारत घर में घुसकर मारता है
जमुई में हुई जनसभा में पीएम ने लालू के जंगलराज, भ्रष्टाचार और इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि पहले आतंकी हमारे ऊपर हमला कर के चले जाते थे। कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। हमने कहा ऐसे नहीं चलेगा। आज का भारत घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन पार्टियों ने देश का नाम खराब किया है। राजद के लोग जमीनों पर कब्जा करते हैं। राजद सरकार में युवतियों को सड़क पर से उठा लिया जाता था।
लालू के जंगलराज की याद दिलाई थी
वहीं सीएम नीतीश ने लालू सरकार के जंगलराज की भी याद दिलाई थी। उन्होंने कहा था- पहले हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। अब सब कंट्रोल में है। इन लोगों को ले आएंगे तो ये फिर से यही सब करवाएंगे।

You may have missed