चैत्र नवरात्रि में मछली खाकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे तेजस्वी, सनातन का अपमान करने का लग रहा आरोप

पटना। पुरे देश में बीते कल हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई और इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो गई। ऐसे में यह माना जाता है कि अगले नौ दिनों तक हिंदू समाज से आने वाले लोग मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करते हैं। लेकिन, इस बीच बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का वीआईपी सुप्रीमों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तेजस्वी हेलीकाप्टर में बैठकर मछली खाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद इसको लेकर तमाम तरह के कमेंट्स भी निकलकर सामने आए हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो हेलिकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। खाने की थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है। सहनी थाली में रखी मिर्च उठाकर कह रहे हैं कि-  हम दोनों को साथ देख कई लोगों को ऐसी ही मिर्च लग रही होगी। वहीं, तेजस्वी बता रहे हैं कि हमें दिनभर के प्रचार में बस 10-15 मिनट इसी तरह लंच के लिए मिलता है। तेजस्वी ने मछली खाते ये वीडियो नवरात्र के पहले दिन पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! तेजस्वी यादव वीडियो में कह रहे हैं कि हम लोगों ने आज दिनभर प्रचार किया है। हमारे साथ मुकेश सहनी भी हैं। यही 10 से 15 मिनट हमें लंच करने का समय मिला है। मछली कौन सी है इसकी क्या खासियत है। इसके बारे में मुकेश सहनी बताएंगे। मुकेश सहनी कहते हैं कि यह मछली मिथिलांचल और कोसी में पाई जाती है। इसका नाम चेचरा है। उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। हम लोग काफी मेहनत कर रहे हैं और निश्चित रूप से आने वाले समय में हम लोग 40 की 40 सीटें जीतेंगे। अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई लिख रहा है नवरात्र में मछली खा रहे हैं, ये हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। कोई लिख रहा है कितनी गरीबी है बिहार में हेलिकॉप्टर में खाना खाना पड़ रहा है। आज नवरात्रों का पवन दिन शुरू हुआ है उससे इन्हें कोई मतलब नहीं एक दिन पहले यह महाशय मछली खा रहे थे। इसके साथ ही एक यूजर्स ने यह भी कहा है कि नवरात्रि में मछली खा रहे हैं तेजस्वी यादव जी, और बड़ी शान से वीडियो बनाकर दिखा रहे हैं। ये हिंदुओ के भावना को आहत करना है। अब ये सब देखकर सोचता हूं कि बिहार का क्या भाग्य है, 9वीं फेल हेलिकॉप्टर में बैठकर लंच कर रहा है और सारे पढ़े-लिखे लोग उसके पीछे भागते रहते हैं, इससे ज्यादा मैं क्या कहूं। एक यूजर में लिखा कि मुझे तो अब कुछ कहने का मन हो रहा है। घनघोर पापी इस चैत्र माह नवरात्र भी शुरू हो गए और ज्ञान तक नहीं है कि क्या खाना चाहिए और क्या करना चाहिए ! एक शब्द में कहे तो तेरा बुरा समय शुरू है। जया मां जगत जननी। तेजस्वी यादव ने वीडियो में तारीख लिखी है। उन्होंने बताया है कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है। नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई है। ऐसे में अब तेजस्वी ने अनुसार उन्होंने यह मछली का सेवन नवरात्रि  शुरू होने से पहले किया है। ऐसे में उस समय के अनुसार इसमें अधिक समस्या वाली बात निकलकर सामने नहीं आ रही है। हालांकि, इससे पहले सावन में लालू यदाव ने मांसाहार का सेवन किया था।

About Post Author

You may have missed