जातिगत जनगणना के बहाने जाति की दुकानदारी कर रहे तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
- हर अच्छे कार्य का श्रेय लेना तेजस्वी की आदत, जाति नहीं, जमात की राजनीति करती है भाजपा
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जातिगत जनगणना के नाम पर जाति की दुकान खोलकर बैठ गये हैं। ये लोग जाति के नाम समाज में नफ़रत फैलाने वाले लोग हैं। भाजपा जाति नहीं, जमात की बात करती है।मिश्र ने आज यहां कहा कि तेजस्वी को बोलते हुए शर्म आनी चाहिए कि बिहार में जातीय जनगणना महागठबंधन के शासन के समय हुआ। हर अच्छे कार्य का श्रेय लेना तेजस्वी की आदत बन गयी है। लेकिन , इनकी असलियत बिहार के लोग जान गये हैं। लोकसभा चुनाव में भी नौकरी देने का खूब ढोल बजाया। नतीजा क्या हुआ ? चार पर आउट हो गए। अब जाति आधारित जनगणना का ढोल बजा रहे हैं, इससे तेजस्वी को कोई लाभ नहीं मिलने वाला। 15 वर्षों तक आपके माता-पिता ने बिहार में शासन किया, तब जातिगत गणना क्यों नहीं करवायी। यूपीए सरकार में आपके पिता महत्वपूर्ण पदों पर रहे, तब क्यों नहीं उन्होंने जातिगत जनगणना करवायी। अरे, भगवान ने मुंह दिया है, तो कोई सार्थक बात भी बोलिए। काहे को अपनी हंसी खुद उड़वाते हैं। तेजस्वी अपने ओछे और मूर्खतापूर्ण बयान से समाज में नफ़रत फैलाना चाहते हैं। भाजपा ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया। लेकिन, आरक्षण के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट मांगने की फितरत भाजपा की कभी नहीं रही। लेकिन, राजद और इंडी गठबंधन के दलों ने तो आरक्षण और जातिगत जनगणना के नाम पर जाति की दुकान खोल रखी है।


