November 17, 2025

लालू की तरह तेजस्वी भी आरक्षण को लेकर कर रहे गुमराह: प्रभाकर मिश्र

  • सिर्फ चुनाव के समय ही लालू-तेजस्वी को आती है आरक्षण की याद, जनसेवा के लिए नहीं, मेवा खाने के लिए राजनीति में आए तेजस्वी

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह लालू ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में आरक्षण के नाम पर लोगों को गुमराह किया, उसी तरह तेजस्वी भी आरक्षण को लेकर अपने झूठे बयानों से जनता को भ्रमित कर रहे हैं। लालू और तेजस्वी के लिए आरक्षण वंचित वर्गों के कल्याण के लिए नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक लाभ के लिए है। इसलिए इन्हें आरक्षण की याद सिर्फ चुनाव के समय आती है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लालू और तेजस्वी सिर्फ अपने परिवार के लिए आरक्षण चाहते हैं। इनके लिए राजनीति सेवा का जरिया नहीं, बल्कि मेवा खाने का माध्यम है। श्री मिश्र ने कहा कि लालू को बताना चाहिए कि अपने शासनकाल में कितने वंचित वर्ग के युवाओं को आरक्षण का लाभ दिया। आरक्षण चोर’ कौन है, यह बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है। भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव हताशा में अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं, जिसे अब कोई सुनना नहीं चाहता। युवावस्था में ही बिहार की राजनीति से तेजस्वी आउटडेटेड होते जा रहे हैं। आरक्षण पर बहुत राजनीतिक लाभ उठा चुके तेजस्वी, अब और नहीं। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। इस बार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं है।

You may have missed