सेना बहाली के लिए जाति प्रमाण की मांग पर तेजस्वी का केंद्र पर हमला, बोले- जात न पूछो साधु पर, जात पूछो फौजी की

पटना। केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में बहाली की प्रक्रिया जारी है। अग्निपथ योजना के तहत सेना बहाली के आवेदन में अन्य दस्तावेजों के अलावे अभ्यर्थियों से जाति प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है, जिसको लेकर अब आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साध दिया है। उन्होंने ट्वीट कर बेहद तल्ख लहजे में कहा कि जातिगत जनगणना से दूर भागने वाली सरकार देश के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की। संघ की बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है। ये जाति इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि देश का सबसे बड़ा जातिवादी संगठन आरएसएस बाद में जाति के आधार पर अग्निवीरों की छंटनी करेगा।

जानकारी के अनुसार, सेना बहाली में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इन दस्तावेजों में मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य डॉक्युमेंट्स मांगे गए हैं । उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट में सेनाभर्ती के इस आवेदन सूचना को भी शेयर किया है, जिसमें अंकित जाति प्रमाण पत्र और धर्म प्रमाण पत्र के कॉलम को हाइलाइट करते हुए अपनी बात कही है।

About Post Author

You may have missed