बिहार के पटना और भागलपुर से होकर दिल्ली जाएगी तेजस एक्सप्रेस, देखें शेड्यूल और टाइमिंग

पटना। भारतीय रेलवे ने बिहार के रेल यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। जानकारी के अनुसार साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस कब बिहार के 2 जिलों के बीच चलने जा रही है। इस बात की घोषणा भारतीय रेलवे ने की है। बता देगी इसके बाद बिहार के इन दो जिलों से दिल्ली के लिए सफर करना पहले की तुलना में सुविधाजनक हो जाएगा। बता दें कि इसके लिए नार्थ ईस्ट फ़्रंटियार रेलवे ने न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा रूट की जांच कर प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे बोर्ड को भेज दिया है।

जानिए तेजस एक्सप्रेस का पूरा शेड्यूल, देखिए पूरी टाइमिंग
जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही यह ट्रेन भागलपुर-पटना के रास्ते चलाई जाएगी। बात करें शेड्यूल की तो अगरतल्ला से यह ट्रेन देर शाम 7:25 खुलेगी और अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बादरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रागिया, बरपेश रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मुकरिया होते हुए दूसरे दिन मंगलवार की शाम रात 5:30 बजे यह ट्रेन मालदा टाउन पहुंचेगी। 10 मिनट के बाद शाम 5:40 मालदा स्टेशन से खुलेगी और देर शाम 7:00 बजे साहिबगंज और पांच मिनट बाद साहिबगंज से खुलेगी। वही साहिबगंज से खुलने के बाद सीधे यह ट्रेन रात 8:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वहां पांच मिनट रुकने के बाद रात 8:05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और 8:45 बजे जमालपुर पहुंचेगी। भागलपुर से पटना का सफर महज तीन घंटे और दिल्ली का सफर 14 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में यह ट्रेन संख्या 20501/20502 अगरतला- आनंद बिहार टर्मिनल न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलती है। इसके साथ साथ नए रूट के हिसाब से पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच किसी तरह के ठहराव का बदलाव नहीं किया गया है।