तेजप्रताप यादव का केंद्र सरकार पर साधा निशाना, आम बजट को बताया बकवास

पटना। केन्द्र सरकार द्वारा पेश की आम बजट को आरजेडी ने बकवास करार दिया है। दातर ने बजट पर अपनी नाखुशी जाहिर की है। लेकिन, बजट को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक ऐसी बात कह दी है, जो शायद मोदी भक्तों को पसंद नहीं आए। तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा तंज कस दिया है। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने बजट के बाद ट्वीट कर हमला किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘बजट का तो रहने हीं दिजीए, ये आदमी “चाय” भी कतई घटिया बनाता होगा।।! पक्का।।। इस ट्विट के जरिए तेजप्रताप ने न सिर्फ बजट को बेकार करार दिया है, बल्कि उसे नरेंद्र मोदी के पूर्व में चाय बेचने के धंधे से जोड़ दिया है।

वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बजट को गरीब विरोधी करार देते हुए कहा था कि दिल्ली में जुमलेबाजों की सरकार है, इसलिए बजट में भी सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी की गयी है। भारत के 130 करोड़ की जनता से धोखा किया गया है।उन्होंने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आने के दिन से लेकर आजतक इनलोगों ने देश की संपत्ति को बेचने का काम किया है। इन्होंने एक भी अपने किए वादे को पूरा नहीं किया है। आम बजट धनवानों के लिए बना है। इसमें आम-आवाम के लिए कुछ भी घोषणा नहीं की गयी है।