तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर ‘लेटर बम’ से किया हमला,राजनैतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा की मांग

पटना।बिहार में बिगड़ती विधि व्यवस्था तथा लगातार हो रहे हैं।हत्या की घटनाओं से चिंतित होकर राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया है कि बिहार में किस कदर विधि व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी है तथा सत्ताधारी दल के विधायक खुलेआम गुंडागर्दी कर दबंगई दिखा रहे हैं।अपने पत्र के माध्यम से तेज प्रताप यादव ने राज्य के सभी राजनैतिक कार्यकर्ताओं-सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विशेषकर राजद कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान भी लगातार राजद कार्यकर्ता अपराधियों का निशाना बनते रहे हैं।प्रदेश में राजद कार्यकर्ताओं के लगातार हो रही हत्या से चिंतित तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री को निंदा पत्र लिखा है।अपने पत्र में तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि प्रदेश में आए दिन निर्दोष लोगों की हत्या हो रही हैं।लेकिन सरकार की ओर से अपराधियों को सजा देने के बजाय उन्हें खुला छोड़ दिया जा रहा है।ऐसे में ये आपराधिक प्रवृत्ति के लोग विभिन्न दलों के सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं।गौरतलब है कि प्रदेश में बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर राजद ने गत 27 मई को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था।तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि यह प्रतीत होता है कि सरकार अपराध रोकने में लाचार दिख रही हैं।सरकार और अपराधियों में गठजोड़ हो चुकी है।जिसकी परिणति यह है कि जगह जगह पर अमानवीय घटनाएं घटित हो रही है।अपने पत्र के माध्यम से तेज प्रताप यादव ने सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा तथा प्रदेश भर में हुए राजद कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराए जाने की मांग की है।

You may have missed