छात्रों के समर्थन में आये तेजप्रताप यादव, बोले- छात्रों की मांग बिलकुल जायजा सरकार जल्द दे उनका हक

पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम NTPC के नतीजों के खिलाफ विभिन्न संगठनों के द्वारा शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को बिहार के अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया है। अब ऐसे में सुबह से ही बिहार बंद का असर भी देखने को मिल रहा है। बिहार बंद के दौरान सबसे पहले समस्तीपुर जिले में हंगामा और आगजनी की गयी। फिर धीरे-धीरे बंद का असर वैशाली, पटना, सुपौल, नवादा, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में भी देखने को मिला। इन जिलों में सड़क पर आगजनी और हंगामा कर घंटों आवागमन बाधित किया गया। इस दौरान बिहार बंद का समर्थन करते हुए आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि छात्र अपने अधिकार के लिए लड़ने कका काम कर रहे हैं। और जो छात्र लड़ने का काम करते हैं, उसको सीएम नीतीश पिटवाते हैं। जो छात्र का हक है वह मिलना चाहिए। छात्रों के साथ सरकार धांधली की है। छात्र को उनका हक मिलना चाहिए। ये काम नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार घोटाला कर रही है।

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबसे पहले कार्रवाई सीएम नीतीश पर होना चाहिए। और केंद्र सरकार के उपर भी होना चाहिए। सीएम नीतीश घोटाला में पूरी तरह से शामिल हैं। मेरा छात्रों का पूरा बिहार बंद में समर्थन है। बिहार बंद के दौरान जहां एक ओर राजधानी पटना में जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं दूसरी ओर छात्र संगठन भी सुबह से ही सड़क पर उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आगजनी जिससे काफी देर तक इस इलाके में आवागमन प्रभावित रहा।

You may have missed