PATNA : तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक केस पर आज आ सकता हैं पटना हाईकोर्ट का फैसला

पटना। तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक केस पर आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। पटना हाईकोर्ट के जस्टिस आशुतोष कुमार और जस्टिस जितेन्द्र कुमार की बेंच ने पहले ही दोनों के बीच सुलह की कोशिश की। चैंबर में दोनों को आमने- सामने किया गया, लेकिन तेजप्रताप साथ रहने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने दोनों परिवारों के बीच पटना जू में मीटिंग कराने की जवाबदेही दोनों पक्षों के वकीलों जगन्नाथ सिंह और पीएन शाही को दी। लेकिन लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की वजह मीटिंग नहीं हो सकी। इसके बाद 5 अगस्त को पटना जू में दोनों परिवारों के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग में तेजप्रताप की तरफ से राबड़ी देवी और ऐश्वर्या की तरफ से चंद्रिका राय पहुंचे। लेकिन मीटिंग इसलिए सफल नहीं हो सकी कि क्यों कि राबड़ी देवी ने इसमें कहा कि जब तेजप्रताप ही तैयार नहीं हैं तो हम इसमें क्या कर सकते हैं।

इसके पहले कुछ सप्ताह पहले तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के सामने आकर कहा था कि ऐश्वर्या का पूरा परिवार उन्हें परेशान करने में लगा है और उनसे 10 करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम की मांग की जा रही है। उन्होंने तब यह भी कहा था कि जल्द ही सबूतों के साथ कुछ ऐसे तथ्य सामने लाने वाला हूं जो सभी की आंखें खोल देगा। तेजप्रताप ने कहा था कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, मां ईश्वर का ही दूसरा रूप है, जिसके पास मां का प्यार हो उसे कुछ और नहीं चाहिए लेकिन तब क्या हो जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को, परिवार को परेशान किया जाने लगे, उन पर हाथ उठाया जाए, ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए।

About Post Author

You may have missed