September 14, 2025

पटना में गंगा घाट पर पैर फिसलने से 13 वर्षीय किशोर डूबा : तलाश में जुटी SDRF की टीम, मचा कोहराम

पटना। राजधानी पटना जिले में गंगा घाट पर पैर फिसलने से एक बच्चा डूब गया। वह करमा पूजन सामग्री विसर्जन के लिए गंगा घाट पर पहुंचा था। वही यह पूरी घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर की है। बच्चे की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मोमिंदपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ बुट्टा के रूप में हुई है। बेटे के डूबने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रजनीश कुमार खिरोधरपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने गंगा घाट पर करमा पूजा की सामग्री विसर्जित करने आया था। गंगा में विसर्जित कर जब वह घर लौट रहा था, तभी वहां स्नान कर रहे लोगों ने उससे कहा कि पूजा की सामग्री विसर्जित कर बिना स्नान किए लौटना अशुभ होता है। वही इस बात को सुनकर रजनीश कुमार गंगा में नहाने लगा, इस दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी में चला गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही खुसरूपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से मामले की पूरी जानकारी ली। गंगा में किशोर के डूबने की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची। SDRF की टीम रजनीश कुमार को गंगा में खोजने में जुट गई है।

You may have missed