नवादा : बाल सुधार गृह में 2 दिन पूर्व गिरफ्तार हुए किशोर ने लगाई फांसी, प्रसाशन में मचा हडकंप

नवादा। बिहार के नवादा जिलें के नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदारी स्थित बाल सुधार गृह में एक 15 साल के बाल कैदी ने फांसी लगा लिया। जिसके बाद बाल सुधार गृह के अधिकारी आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती एवं एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि बाल स सुधार गृह युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है में मृतक कैदी गया जिले का रहने वाला है। आपको बता दें कि बाइक चोरी के मामले में 2 दिन पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है।

You may have missed