August 19, 2025

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी, शुभम गिल होंगे और कप्तान

  • अय्यर और शमी को जगह नहीं, जायसवाल भी बाहर, बुमराह की टी-20 में वापसी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी-20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि पहली बार सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगी और भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान टीम UAE से होगा। भारत ने इस बार एशिया कप में कप्तानी के मामले में बड़ा बदलाव किया है। लंबे समय से टी-20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें “Mr. 360 डिग्री” कहा जाता है। उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी और आक्रामक सोच को देखते हुए चयन समिति ने उन्हें कप्तान बनाने का निर्णय लिया है। शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त करना यह दर्शाता है कि टीम प्रबंधन भविष्य के लिए उन्हें नेतृत्वकारी भूमिका में तैयार कर रहा है।घोषित 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अच्छा संतुलन दिखता है। बल्लेबाजी क्रम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और युवा अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका मिला है। ऑलराउंडर विभाग में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे टीम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में अनुभवी जसप्रीत बुमराह की टी-20 में वापसी सबसे बड़ी राहत की खबर है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इस टीम में कुछ बड़े नामों को जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी टीम से बाहर हैं। इसके अलावा युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह नहीं मिली, जो हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। इन खिलाड़ियों का न होना टीम संतुलन पर कितना असर डालेगा, यह टूर्नामेंट के दौरान साफ होगा। एशिया कप क्रिकेट का आगाज 1984 में हुआ था और अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इसके बाद श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार विजेता रहा है। इस बार भारत मेजबान होने के नाते खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान में उतरेगा। टी-20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का यह नया स्वरूप भविष्य की झलक देता है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उपकप्तानी टीम को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। जसप्रीत बुमराह की वापसी गेंदबाजी में मजबूती लाएगी। अब देखना होगा कि यह बदली हुई टीम एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करती है और क्या भारत एक बार फिर एशिया पर अपना दबदबा कायम कर पाता है।
एशिया कप के लिए भारत का 15 मेंबर्स का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

You may have missed