September 17, 2025

नवादा में नशे में धूत शिक्षक का विडियो वायरल; महिला शिक्षिका को दी जान से मरने की धमकी, पीड़ित ने BDO से लगाई न्याय की गुहार

नवादा। बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में नशे की हालत में एक शिक्षक ने जमकर उत्पात मचाया। वही इतना ही नहीं विद्यालय के ही एक महिला शिक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वही इस घटना के बाद पीड़ित शिक्षिका रजौली BDO को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही BDO को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मेरे ही विद्यालय के किशोरी प्रसाद रमन सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जो 18 नवंबर को शराब पीकर विद्यालय आए और नशे में मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दिए। जिसके बाद पीड़ित शिक्षिका BDO को आवेदन देकर नशेड़ी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। वही बता दे कि सहायक शिक्षक किशोरी प्रसाद रमन के इस हरकत को देखकर बच्चों में हड़कंप मच गया। वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर चिल्ला रहे हैं।

You may have missed