PATNA : विधानसभा घेराव करने को गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटे शिक्षक, सरकार के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन
पटना। बिहार के आक्रोशित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बुधवार को गर्दनीबाग में धरना दे रहें हैं। सभी वहां से थोड़ी देर में बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेंगे। इस दौरान गर्दनीबाग में सैकड़ों की भीड़ में युवा पहुंचने लगे है। वहीं, प्रदर्शन को लेकर गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने कहा कि बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज बिहार विधानसभा और विधान परिषद में राज्य के सभी माननीय मंत्री और नेता मौजूद हैं। वह आज हमें एक साथ मिलेंगे। ऐसे में हम उनके सामने अपनी मांगों को रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बिहार के उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए वादों को पूरा करना चाहिए। राज्य के शिक्षकों को समाज सेवा शर्त, और राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए। लंबे समय से अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक बुधवार 15 मार्च को और 16 मार्च को विधानसभा का घेराव करने वाले हैं। अपनी समस्याओं को लेकर सभी पदाधिकारियों के दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला तो अब नाराज शिक्षक टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले 15 मार्च और 16 मार्च को बिहार विधान सभा का घेराव करने वाले हैं। फिलहाल बिहार विधान सभा में बजट सत्र चल रहा। टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक और प्रवक्ता अश्वनी पांडेय ने पहले ही बताया था कि 15-16 मार्च को बिहार के हजारों शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पटना पहुंचेंगे। संघ ने मांग किया है कि सेवा शर्त के नाम पर खिचड़ी पकाना विभाग बंद कर दे और पहले से जो नियमित शिक्षकों के भांति तय सेवा शर्त, समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा घोषित करे। इसके साथ ही एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी के लिए संघ के दोनों सदस्यों ने बताया कि ऐसी चीजें किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


