January 27, 2026

PATNA : पीपीयु के कुलपति को मसौढ़ी के शिक्षको ने दी बधाई

पटना(अजित)। बृजलाल प्रसाद महाविद्यालय मसौढ़ी पटना के शिक्षक एवं शिक्षकोत्तर कर्मचारियों ने विगत बारह महिने से लम्बित बेतन व 5 वर्षों का बकाया अनुदान तदर्थ समिति बनाकर शीघ्र भुगतान करने सम्बधी आदेश को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को बधाई देते हुए आभार जाताया है। ब्रजलाल प्रसाद महाविद्यालय मसौढ़ी, पटना के शिक्षक एवं शिक्षकोत्तर कर्मचारीगण का कहना है कि कुलपति महोदय ने हम लोगों के परिवार वालों के लिए दुर्गा पुजा दिपावली व छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बधाई देने वालों में प्रो डॉ. ब्रह्मानन्द प्रसाद, डॉ. शाधु शराण सिंह (प्र. प्राचार्य), डॉ.  सुर्यदेव सिंह यादव, प्रो. उमा शंकर सिंह, प्रो. जयमाला कुमारी, प्रो. नमिता चन्द्रा, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. प्रेमचन्द लाल, प्रो. अजय कुमार सिंह, प्रो. अनीता कुमारी, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. कमलेश नारायण सिंह, प्रो. अर्जुण विश्वकर्मा, प्रो. लल्लु कुमार, प्रो. सतेन्द्र कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य कर्मचारीगण शामिल है।

You may have missed